देश के प्रख्यात बाबा रामदेव कथा वाचक मूलयोगीराज महाराज ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से दिल्ली में मुलाकात की।महाराज ने मंत्री मेघवाल को बाबा रामदेव ग्रंथ व अन्य स्वरचित धार्मिक पुस्तकें भेंट की।गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल बाबा रामदेव के परम भक्त है।मेघवाल बाबा रामदेव के भजन मधुर आवाज में गा कर रामसा पीर के भक्तों में विशेष ख्याति प्राप्त की है।वही देश में बाबा रामदेव कथा का वाचन करने वाले मुलयोगीराज महाराज सैकड़ों कथाओ के माध्यम से बाबा के भक्तों को अमूल्य उपदेश प्रदान कर रहे है।योगीराज बाबारामदेव के जीवन लीला पर धार्मिक सीरियल बनाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री से सुझाव लेने के लिये वार्ता की।इस मौके बाबा रामदेव के परम भक्तों ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से मुलाकात की इस मौके पर निबावत फ़िल्म डायरेक्टर मुंबई सहित उधोगपति रहे मौजूद।