रक्तदानी नवल राठी की स्मृति में हुआ रक्तदान

0
बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर@ जस्सूसर गेट के बाहर स्थित महेश सदन में आज समाजसेवी नवल जी राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। 

रक्तदान के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब, लियो क्लब व महेश्वरी समाज की अहम भागीदारी रही। इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष जतिन असावा,रोहित सोनी,हरि बागड़ी,कपिल डागा एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक जी बंसल,सचिव सीमा माथुर, कोषाध्यक्ष मनोज तिवाड़ी,एम.जे.एफ रामदेव राठी,प्रोफेसर एस.सी.जैन,बाबूलाल जी सांखला,अनिल माथुर,बलदेव मूंदड़ा, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोपी किशन जी पेड़ीवाल व पहलवान महावीर कुमार सहदेव उपस्थित रहे! इस रक्तदान के कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक को 82 यूनिट रक्तदान किया गया वही 100 से अधिक नामांकन आये।

कोषाध्यक्ष बृजमोहन चांडक ने बताया कि इस शिविट मे समाज के प्रमुख लोगों यथा बाबूलाल मोहता, द्वारका प्रसाद पचिसिया, शशिमोहन जी मूंदड़ा, राजकुमार पचिसिया, तोलाटाम पेड़िवाल, किशन मूंधड़ा, बलदेव मूंधड़ा, ओमप्रकाश करनाणी, भवानीशंकर (कालूजी) टाठी, राकेश जाजू, महेश चांडक, राजकुमार टावटी, आनन्द चांडक, दाऊ बिन्नाणी, घनश्याम कल्याणी, सुनील सारड़ा, अश्विनि पचिसिया, टाजेश झंवट, महेश दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, नाटायण दम्माणी, अशोक साटड़ा व महिलाओं में सुनीता बिन्नाणी, सरिता टाठी, शिखा बिन्नाणी, रेशम टाठी, युवाओं में शुभम टाठी, महेन्द्र गट्टाणी, रितेश करनाणी, कमल टाठी, कपिल लड्डा, किशन लोहिया, अनिल चांडक, विमल चांडक, प्रवीण डागा, टोहित पच्चिसिया, शेखर पेड़ीवाल आदि उपस्थित हुये। पीबीएम ब्लड बैंक से टाजेा टाठी, बजटंग कुमार सोनी आदि ने अपनी शानदार सेवायें दी।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*