बीकानेर- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब पकड़ी हैं। पुलिस ने गशत के दौरान करते हुए 40 देशी शराब के पव्वे के साथ भंवरलाल पुत्र आसुराम निवासी कतरियासर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। गिरफ्तार आरोपी से अवैध देशी शराब की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं।