बीकानेर। वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय के द्वारा योग विज्ञान विषय के होनहार छात्र दीपक शर्मा को 2021 के हाल ही में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। यह पदक उन्हें सत्र 2019 में आयोजित योग विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया गया। गौरतलब है कि सबसे कम उम्र में योग विषय में पी. जी. डिप्लोमा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले दीपक शर्मा बीकानेर से प्रथम छात्र है।
मूलरूप से बीकानेर निवासी दीपक शर्मा के पिता नन्दलाल शर्मा कलक्टर कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। दीपक शर्मा पिछले कई वर्षों से जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, स्वाधीनता दिवस, गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन, आर्मी, प्रशासनिक अधिकारियों एवं हजारों लोगों को योग सीखा चुके हैं।
दीपक शर्मा बताते हैं कि उन्हें योग करने की प्रेरणा अपने पिता से मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा 17 वर्ष की आयु में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में श्रद्धेय स्वामी रामदेव के साथ मंच सांझा किया। वह अपनी इस उपलब्धि के लिए माता-पिता और विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आभार प्रकट करते हैं और कहा कि यह पदक मेरे अपनों के नाम है जिन्होंने मुझ पर हमेशा भरोसा किया। उन्होंने कहा कि मेरा आगे का लक्ष्य योग-विज्ञान में शोध करना है।