बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की शानदार पहल सरकारी अस्पतालों में सभी कूलरों की होगी निशुल्क मरम्मत
बीकानेर। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन एक शानदार पहल करने जा रहा है। एसोसिएशन के इस कदम से गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर 21 फरवरी से 20 मार्च की अवधि तक बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूल्ररों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाना प्रस्तावित है। इसके लिए एसोसिएशन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अनुमति मांगी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज हित में कार्य किए जाते रहे हैं। एसोसिएशन ने कलक्टर नमित मेहता से आग्रह किया है कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन को सामाजिक सरोकारों के इस कार्य के लिए अनुमति प्रदान की जाए । इस अवसर पर एसोसिएशन के के. के. मेहता, अजय महात्मा, कैलाश राजपुरोहित, जितेंद्र भंसाली आदि उपस्थित हुए ।