बीकानेर 14 फरवरी: छःन्याति पत्रिका के द्वारा द्वितीय वैबीनार (ओन लाईन) अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ कार्यक्रम जिला सह प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि भगवान परशुराम को माल्यापर्ण सुधा आचार्य अनुराधा पारीक, राम जीवन व्यास, शिव कुमार पांडिया, डां. मनाली द्वारा किया गया कार्यक्रम के आगाज में एडवोकेट हस्तीमस सारस्वत ने उद्बबोधन मे कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज के बन्धुऔ के लिए यह घर बैठे वरवधु चयन करने का सुअवसर है डा. मनाली व्यास ने बताया कि हमारे पास सर्व ब्राह्मण समाज के लगभग 130 आवेदन आये है जिसमें 80 आवेदनों का परिचय समय अभाव के कारण बाकी रहे गए जिनका परिचय जल्द करवाया जाएगा इस परिचय वैबीनार राष्ट्रीय व अन्तरराष्टीय पर युवक युवतीयो ने भाग लिया .
छः न्याति पत्रिका के सम्पादक राम जीवन व्यास ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बहुत ही जागरुकता आयी है व छःन्याति पत्रिका स्मारिका मे सबका परिचय का प्रकाशन किया जायेगा सह प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में 11 या 21 जोडें का सामूहिक विवाह सम्मेलन हो इस पर भी चर्चा होगी