राज रतन बिहारी मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट दर्शन

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@ रतन बिहारी पार्क स्थित श्री राजरतन बिहारी मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट के दर्शन का उत्सव मनाया गया । मंदिर अधिकारी चिरंजीलाल पारीक ने जानकारी दी कि श्री वल्लभाचार्य एवं बिट्ठलदास महाराज, ब्रजांग बाबा के सानिध्य में अन्नकूट उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ । समाजसेवी राजकुमार भाटिया एवं नरेश खत्री ने बताया शहर में पुष्टिमार्गीय के 8 मंदिर हैं । इनमें राजरतन बिहारी जी, दाऊजी मंदिर, मदनमोहन जी मंदिर, गोवर्धन जी मंदिर, बिट्ठल नाथ जी मंदिर, श्यामसुंदर लाल जी का मंदिर, मदन मोहनलाल मूंदड़ा बगेची का मंदिर एवं गिरिराज जी गोपाल जी का मंदिर शामिल है । उत्सव कार्यक्रम मे युवा समाजसेवी नरेश खत्री, सत्यनारायण सारस्वत, गोपाल जी किराड़ू, मुरार जी पुरोहित, छत्रपति व्यास, रमेश व्यास, केसरी चंद्र पुरोहित एवं बड़ी संख्या में वैष्णव भक्तजन उपस्थित थे !

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*