बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन 21 व 22 को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने बताया कि 56 वां प्रांत अधिवेशन गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में होने जा रहा है। जिसमें जोधपुर प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं का समागम होगा। इस अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिकारियों का प्रवास भी रहेगा। अधिवेशन के दौरान संगठनात्क चर्चा के अलावा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।