बृह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में संतश्री के पुत्र कानाराम-शंकरलाल-धर्मचंद कुलरिया के द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप जयपुर में 21 फरवरी 2021 रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन पिंक विनायक होस्पीटल धूलेश्वर गार्डन, धूलेश्वर महादेव मंदिर के पास सरदार मार्ग सी स्कीम जयपुर में होगा। राज जाँगिड ने बताया कि ये रक्तदान शिविर विश्वकर्मा जाँगिड फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित होगा और इस रक्तदान शिविर के संयोजक फाउंडेशन के विक्रम जाँगिड है। शिविर सुबह 9 से बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। जाँगिड ने आह्वान किया कि संतश्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करके हम समाज सेवा में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। किसी की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करना पुण्य कार्य है। रक्तदान महादान है। जाँगिड ने कहा कि हमारे रक्त का एक अंश किसी भी परिवार का वंश बचा सकता है। इसलिए हमें इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
बृह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में रक्तदान शिविर रविवार को
February 19, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags