बीकानेर, 19 फरवरी। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने सादुल कालोनी स्थित चंचल मेडिकल स्टोर में विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 4 दिन के लिए निलम्बित किया है। मुटनेजा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापत्र नियमानुसार प्रदर्शित नही किए गए व योग्य व्यक्ति निरीक्षण शुरू होने के 20 मिनट बाद आया। उन्होंने बताया कि फर्म के क्रय बिल क्रोनोलोजिकल आॅर्डर में नहीं मिले तथा निरीक्षण के समय निरीक्षण पुस्तिका फर्म द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई। उन्होंने संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 22 से 25 फरवरी तक निलम्बित कर दिया है।