नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए बबलु पुत्र मदनलाल निवासी 6 बीजेड़ी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि 20 दिसम्बर को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 18 दिसम्बर को स्कूल का बैग लेकर निकली थी। जो की वापस नहीं आयी। इस पर जांच अधिकारी पिंकी गंगवाल ने जांच शुरू की। नाबालिग का दुष्कर्म बाबत मेडिकल मुआयना करवाया गया हैं।