बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानाराम पुत्र मूलाराम जाट ने पुलिस को बताया कि इन्द्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर हमें मौके पर पहुंचे और इन्द्रा की लाश को देखा तो उसके गले पर चोट के निशान व शरीर के अन्य स्थानों पर चोट के निशान थे। सुल्तानाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने इन्द्रा के पति राकेश, सास हिरादेवी, ससुर भंवरलाल, दादा ससुर गोमन्दाराम, भीवराज व ननद रामेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी कोलायत को दी गई है