प्रधानाध्यापिका एवं नोडल अधिकारी रा.उ.प्रा.वि जेलवेल बीकानेर द्वारा आज परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति के सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता व द्वारका प्रसाद पचीसिया को विधालय के जीर्णोद्वार में संसाधन उपलब्ध करवाने के संबध में निवेदन किया | विधालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में लगभग 180 विधार्थी अध्ययनरत है | विधालय में सुविधाओं की काफी कमी है जिसमें विधालय के परिसर में साफ सफाई की असुविधा व विधालय में बालक व बालिकाओं दोनों अध्ययनरत में होने के बावजुद शोचालय की असुविधा है | सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता ने बताया की प्रथम चरण में विधालय की साफ़ सफाई व उसके बाद बालक व बालिकाओं के अलग - अलग शौचालय बनाने व पीने के पानी की व्यवस्था के साथ जीर्णोद्धार की भी व्यबस्था की जायेगी |
इस मौके पर प्रबन्धक राजीव शर्मा, सचिव दीपक गौड़, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स,अर्केटेक्त राजकुमार चौहान, प्रधानाध्यापिका अंजू भाटिया, अध्यापिका सीमा गहलोत, शारीरिक.शिक्षक शमशाद बागवान, अध्यापिका शोभा सोनी उपस्थित रहें |