पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सांसी जाति के बच्चों के बाल नही काटने व धक्का देकर दुकान से बाहर निकालने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस के अनुसार मुदड निवासी सांसी जाति के बच्चों के बाल नही काटने व दुकान से धक्का देकर बाहर निकालने के आरोप के मुकदमे के आरोपी चेनाराम नाई निवासी मुंदड को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं से उसको जैसी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 16 फरवरी को शिवलाल सांसी निवासी मुंदड ने रिपोर्ट दी कि 13 फरवरी को मेरे बच्चे रेवंतराम उम्र 15 वर्ष व मेरे छोटे भाई राजूराम का लड़का बिश्नाराम उम्र 15 वर्ष व बजरंगलाल उम्र 11 वर्ष गाँव मे नाई की दुकान कटिंग करवाने गए जहाँ पर चेनाराम नाई जहाँ पहले से उच्च वर्ग के बच्चों की कटिंग कर रहा था इंतजार के बाद दुकान में कटिंग के लिए लगी कुर्सी पर रेवंतराम बैठ गया।
लेकिन चेनाराम नाई ने वापस कुर्सी से नीचे उतार दिया ओर कहा कि तीनों की कटिंग नही करूँगा क्योकि सांसी जाती के लोगो की कटिंग करने से दुकान नही चलेगी बिश्नाराम ने कहा कि दुकान लगी है तो करनी पड़ेगी तब तभी दुकानदार ने तीनों बच्चो को धक्का देकर जातिसूचक गालियां निकालकर भेज दिया बच्चे रोते हुए घर आए तो में खुद नाइ की दुकान गया तो उन्होंने कहा आप नीची जाती के हो आपकी बच्चो को यहाँ मत भेजा करो में कटिंग नही करूँगा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच नोखा सीजो नेमसिंह को दी।
फिर 22 फरवरी की सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सचिव गोपाल राम वर्मा के नेतृत्व में एक फैक्ट फाइडिंग टीम मुंदड पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलकर तथ्य जुटाए थे आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है