बीकानेर। कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया है। जिसके तहत संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पीबीएम हॉस्पिलट के जिरियाट्रिक सेंटर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बीएल मेहरा ने अपील की कि सभी लोगों को निसंकोच वैक्सीन में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें जिले में 70 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना का टीका लगवाया। गुरुवार को दूसरा चरण शुरू हुआ जिसकी शुरूआत सर्वप्रथम उन्होंने टीका लगवाकर की है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाते हुए कहा कि पहले चरण में जिले में 16 हजार हेल्थ वर्कर्स में से 12 हजार लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवा लिया है जो कि 70 प्रतिशत के लगभग है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया थी, लेकिन हम लगातार देखते आ रहे है हर वर्ग के लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं जो कि बिल्कुल स्वस्थ है और साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भी एक भ्रांति है कि जो लोग कोरोना पॉजीटिव हुए है उनको वैक्सीनेशन करवाने की जरूरत नहीं है बल्कि ऐसा नहीं है, बहुत से लोग ने इस संक्रमण के चपेट में आने के बावजूद टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है ऐसे में उन्होंने लोगों से आग्रह किया है जिस चरण में जिन वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन करवाने का नंबर आ रहा है वे लोग बढ़चढ़ इस कार्यक्रम हिस्सा लें और वैक्सीनेशन करवाकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार, हमारा गांव, हमारा शहर व हमारा देश इस वायरस से तब ही सुरक्षित रह पाएगा जब हर वर्ग के लोग वैक्सीनेशन करवा लेंगे।