बीकानेर:- महिला के साथ दुष्कर्म, तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
बीकानेर बुलेटिन




आज के इस युग में तंत्र विद्या के नाम पर डोगी तांत्रिकों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे ही एक तांत्रिक के खिलाफ बीकानेर के जयनारायण पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला के साथ बलात्कार करने वाले कथित तांत्रिक के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कथित तांत्रिक ने महिला के साथ बलात्कार किया और जातिसूचक गालियां निकाली और किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी।

इस संबंध में पीडि़ता ने जेएनवीसी पुलिस थाने में कथित तांत्रिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354 व एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच सीओ ओमप्रकाश करेंगे। यह घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है।

नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो महिला पटेल नगर स्थित कथित तांत्रिक सत्यनारायण शर्मा के पास गई। तांत्रिक ने ताबीज और झाड़ फूंक से उसके पुत्र को ठीक करने के एवज में उस महिला से 10 हजार रूपए लिए और ताबीज दिया। साथ ही दावा किया कि उसके पुत्र को ताबीज पहनाने के 10 दिवस के भीतर वह ठीक हो जाएगा। 10 दिन बाद महिला का पुत्र बीमारी से ठीक नहीं हुआ तो महिला वापिस तांत्रिक के पास गई तब तांत्रिक ने बकरे की बलि देने और 10 हजार रूपए देने की बात कही। इस दरम्यान महिला के साथ एक महिला और साथ गई। इस महिला ने अपने पौते के ताबीज के लिए 10 हजार रूपए दिए। रिपोर्ट में बताया कि 25 जनवरी को महिला 10 हजार रूपए लेकर वापिस तांत्रिक के पास गई तो इस दरम्यान तांत्रिक ने चन्नामत दिया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी के दौरान तांत्रिक ने उसके साथ रेप किया। जब उसे होश आया तो वह निवस्त्र थीं। आरोपी तांत्रिक ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया कि तो उसे बदनाम कर देगा। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*