श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर फागोत्सव मनाया गया मंदिर अधिकारी श्री चिरंजीलाल पारीक, गोकुल विट्ठल दास जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ विट्ठल जी महाराज ने ठाकुर जी को फाग खिलाई राजकुमार भाटिया ने बताया कि खंजर क्लब द्वारा चंग पर धमाल एवं बांसुरी वादन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हुआ कार्यक्रम मे शिवचंद चांडक, कमल कसेरा, नरेश खत्री, कौशल कसेरा, सत्यनारायण सारस्वत, श्यामसुंदर कसेरा, मोरारजी पुरोहित, गंगाराम, गौरव व्यास, रमेश व्यास, नरेश अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य वैष्णव भक्तजन उपस्थित हुए। कोरोना को ध्यान में रखते हुए भाटिया जी की अपील अनुसार सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया सभी भक्तजनों ने कोविड-19 की पालना की