डीएफए बीकानेर व रालावत क्लब उदयपुर ने जीते मैच
27 वे राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप टूनामेंट के तीसरे दिन दो मै खेले गए ! पहला मैच डीएफ बीकानेर एवम जोधपुर के बीच हुआ मैच के प्रारंभ से ही बीकानेर की टीम आक्रमक रही और मैच के 12 वे मिनट में दिनेश स्वामी ने अच्छा मूव बनाया लेकिन सफल नही हुए धीरे धीरे मैच मैच में ओर रोमांच आया जब गोल पोस्ट के महज कुछ दूरी पर जोधपुर को फ्री किक मिली लेकिन सफल नही हुए दोनों ही टीम ओर आक्रमक खेलने लगी और आखिर में बीकानेर टीम की ओर से पहला गोल किया गया और जिससे बीकानेर 1-0 से आगे हुए मध्यांतर के बाद लगातार जोधपुर ने संघर्ष किया लेकिन बार बार फॉरवर्ड की कमजोर कड़ी के कारण गोल करने में विफल रहे लेकिन मैच के अंतिम मिंट में जोधपुर ने गोल करके स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया और मैच 1-1 की बराबरी पर रहा अंत मे मैच का निर्णय पेनलटी शूटआउट के जरिये हुआ जिसमें बीकानेर के गोलकीपर राहुल ओझा ने शानदार डिफेंड करते हुए टीम को जीत दिलाई ! इस मैच के मुख्य अतिथि गौतम सेवा ट्रस्ट के शिवदयाल जी बच्छ थे ।
वही दूसरा मुकाबला रालावत फुटबॉल क्लब उदयपुर व डीएफ़ए नोहर के बीच खेला गया जिसमें उदयपुर को बीच खेल में पेनलटी मिली जिसमे कोई कसर नही छोड़ी ओर स्कोर 1-0 पर पहुच धीरे धीरे नोहर के खिलाड़ियो ने काउंटर अटक किये लेकिन विफल रहे उदयपुर के द्वारा फिर से प्रयास किया गया लेकिन वे नोहर की डिफेंस को क्रॉस नही कर पाए फिर से जर्षि नंबर 8 ने कार्नर द्वारा अच्छा काउंटर किया लेकिन फिर विफल रहे मैच में 5 मिनट का समय शेष था लेकिन नोहर ने शानदार गोल करके टीम को 1-1 की बराबरि पर ला दिया मैच समाप्त हुआ मैच का निर्णय पेनलटी शूटपॉट के द्वारा हुआ जिसमें उदयपुर ने नोहर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया
बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोंजक कालू सुरदासाणी ने बताया कि कल दूसरा सेमीफाइनल मैच मारवार्ड क्लब जोधपुर व रालावत क्लब उदयपुर के बीच 3 बजे खेला जाएगा