अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर जिले के मुकलावा पुलिस टीम ने डाबला कोठी के पास से दो तस्करों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 11 ग्राम 73 मिलीग्राम चिठ्ठा बरामद किया हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों के पास से बाइक को भी बरामद की हैं। दोनो तस्कर जैतसर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। यह कार्रवाई एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशों पर की गयी हैं।