बीकानेर: एक ही रात में छ: दुकानों में चोरी करने वाला, कुछ घण्टों में पुलिस की हवालात में

0
बीकानेर बुलेटिन



जिले के जसरासर थानान्तर्गत दुकानों में सैंधमारी करने वाला नकबजन आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार,नोखा सीओ नेमसिंह चौहान व प्रशिक्षु आरपीएस प्रेम कुमार के सुपरविजन में गांव सिनियाला,बेरासर व कुकणिया में रात्रि के समय दुकानों के ताले तोडने वाले नकबजन खुमाराम उर्फ उतमाराम जाट निवासी साधासर को गिरफतार किया गया । आरोपी ने थाना क्षेत्र के गांव सिनियाला, बेरासर व कुकणिया में कुल 6 दुकानों के ताले तोडकर वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है व और कई वारदात खुलने की संभावना है।

टीम के सदस्य

जसरासर थानाधिकारी देवीलाल, हैड कानि श्रवणराम, सतीश कुमार कानि, प्रेमाराम कानि, अशोककुमार कानि, रामकुमार कानि पीएस गंगाशहर,दीपक हैड कानि साईबर सेल बीकानेर शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*