बीकानेर@ जमीन पर ऋण लेकर धोखे से अन्यत्र बेचने के मामले में आज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने एसपी के निर्देशो पर की हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले में आज पिता चोखाराम और पुत्र चेतनराम को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इन दोनो से पूछताछ कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी को प्रार्थी जुगल किशोर शाखा प्रबंधक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपियों मैं लालमदेसर मगरा में अपनी जमीन पर पहले तो ऋण लिया और ऋण लेने के बाद भी धोखाधड़ी पूर्वक जमीन अन्यत्र बेच दी।