कांग्रेस पार्टी के लिए दुख भरी घटना सामने आई जब कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा का आज गोवा में निधन हो गया. वो 73 साल के थे. सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद रह चुके थे और साल 1993 से 1996 तक वो केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के पद पर रहे.
सतीश शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे. शर्मा के बेटे समीर ने कहा, ‘‘उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है.’’सतीश शर्मा के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने दुख जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर गहरा दुख हुआ. कैप्टन शर्मा ने हमेशा पार्टी के प्रति समर्पण व देश के प्रति सम्मान की भावना से कार्य किया।