पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ के माध्यम से किया जाएगा प्रचार-प्रसार

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 27 फरवरी। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जिले में 2 जागरूकता रथ निकाले जा रहे है। ये 2 रथ प्रतिदिन प्रति रथ 80 किमी की दूरी तय करेंगे,और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा। शनिवार को ज़िला कलेक्टर  बीकानेर कार्यालय से इन रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर   ज़िला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,जिला कलेक्टर नमित मेहता जिला परिषद के सीईओ ओम प्रकाश सहित अन्य लोगों ने 2 जागरूकता रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज़िले की प्रगति रिपोर्ट व रथ में प्रकाशित की गई सामग्री की विस्तृत जानकारी दी।




जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश  ने बताया कि पूरे राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ संचालित किए जाने के निर्देश की अनुपालना में जिले में इन रथों  को प्रारम्भ किया गया है। जो प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करेगे।इस हेतु ज़िले को 2 ब्लॉक बीकानेर व कोलायत में बांटा गया है, बीकानेर ब्लॉक के तहत बीकानेर, डूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, पूगल व कोलायत ब्लॉक में बज्जू,पाँचू,नोखा ,कोलायत में रथ संचालन होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी  ने बताया कि यह रथ अलग-अलग तिथियों में जिले की सभी पंचायत समितियों में समस्त ग्राम पंचायत के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावें।रथ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राजीविका, महात्मा गांधी नरेगा योजना के फोटोग्राफ व प्रगति सहित पूरा काम पूरा दाम अभियान की जानकारी दी गई है।एवं प्रचार सामग्री व फोल्डर का वितरण भी किया जाएगा। रथ का प्रदर्शन ग्राम पंचायत के आम चौक में जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके वहां पर खड़ा किया जावें।यह 2 रथ 15 मार्च तक संचालित किए जाएंगे। इस अवसर, अधिशाषी अभियंता मनीष पूनियां,धीर सिंह गोदारा आई ई सी समन्वयक गोपाल जोशी सहित जिला कलेक्टर कार्यालय, ज़िला परिषद कार्यालय, पंचायत समिति कोलायत व बीकानेर के कार्मिक व आम जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*