बीकानेर में कोरोना के आंतक का दूसरा दौर फिर से गहराता जा रहा है, मंगलवार को रिपोर्ट हुवे पांच पॉजिटिव के बाद आज गुरुवार को फिर शहर में छः नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे है । जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने की है । डॉ. कश्यप ने बताया कि इन छः नए मरीजो में से दो मुरलीधर व्यास नगर के व चार गंगाशहर से पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे हैं । ये सभी पॉजिटिव मंगलवार को रिपोर्ट हुवे पॉजिटिव के संपर्क वाले है ।
गंगाशहर सहित इन क्षेत्रों से आज फिर आये कोरोना पॉजिटिव
February 25, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags