मारपीट करने के मामले गिरफ्तार आरोपी से लूट की वारदात का हुआ खुलासा, पूगल क्षेत्र में की थी लूट

0
बीकानेर बुलेटिन


नयाशहर पुलिस थाने में दिनांक तीन फ़रवरी को संजय निवासी नत्थुसर बास बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि मेरी ज्यूस की दुकान करमीसर तिराहा भूतनाथ मंदिर के पास है। जहाँ मैं दुकान पर बैठा था तभी भवानी व तीन-चार आदमी आए और ज्यूस का आर्डर दिया, मै ज्यूस बना रहा था इतने में ही भवानी व उसके साथ आये लडकों ने मारपीट शुरु कर दी, इन सभी लोगों ने हमारे साथ लाठी व सरियों से मारपीट की व गल्ले को दुकान से उठाकर बीच सडक पर फेक दिया।

पुलिस ने मारपीट व छीना झपटी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु हुआ। दौराने अनुसंधान व तलाश जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक नगर सुभाष शर्मा एवं थानाधिकारी थाना नयाशहर गोविन्दसिंह चारण पुनि. के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम रामकरण सउनि, कानदान हैका., महावीर हैका., अब्दुल सत्तार हैका., लखविन्द्र सिंह कानि, योगेन्द्र कानि, वासुदेव कानि. एवं दीपक हैका. साईबर सैल ने मुल्जिमानों की सरगर्मी से तलाश की तथा आरोपी भवानी को धर दबोचा व बाद अनुसंधान थाना नयाशहर के मारपीट कर छीना झपटी करने के मामले में गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी भवानी ने थाना पूगल क्षेत्र में दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को प्रार्थी मोहम्मद सदीक के साथ हुईं 3.50 लाख रुपये नगदी की लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, उक्त वारदात के अलावा अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है, आरोपी के अन्य तीन साथियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*