बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल समिति के तत्वाधान में 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप टूर्नामेंट आगामी 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों की बैठक क्लब कार्यालय में रखी गई। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान टीमों के ठहराव व कोरोना गाइड लाइन के तहत प्रतियोगिता की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में शिवाजी आहुजा,सुनील बांठिया,नवल कल्ला,विजय शंकर हर्ष,नारायण बोहरा,बुन्देला सिंह,इन्द्र जोशी,पं महेन्द्र व्यास,प्रेम पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,मनोज व्यास,अशोक छंगाणी,सीन महाराज,पंडित कालू महाराज,राजू चांडक,रामजी सोनी,अरविन्द सिंह,महेश सिंह पुरोहित,विमल आचार्य,चन्द्र प्रकाश बोहरा,गुड्डू भादाणी,चन्दू पणिया मौजूद रहे। पुरोहित ने बताया कि जल्दी ही एक आयोजन कमेटी बनाकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।