बीकानेर 11 वर्षों से गबन का फरार आरोपी गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर पुलिस थाना नोखा पर 14.08.2010 को श्री प्रकाश चंद्र भटनागर तत्कालीन विकास अधिकारी नोखा द्वारा रिपोर्ट दी गई की ग्राम पंचायत बंदड़ा के विभिन्न ग्रामों के स्वीकृत बीपीएल परिवार मकानों के शौचालय निर्माण के आदेश समग्र विकास अधिकारी नागौर को पंचायत समिति नोखा द्वारा दिया गया था इसके अंतर्गत संस्था द्वारा कुल 949 शौचालयों का निर्माण करवाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बादनु में भी शौचालयों का निर्माण इसी संस्था द्वारा करवाया गया। पंचायत समिति नोखा द्वारा सकल विकास परिषद बीकानेर को भी शौचालय के सर्वे हेतु भुगतान किया जाना था उक्त दोनों कार्यों के बदले भुगतान के लिए पंचायत समिति नोखा द्वारा चेक जारी कर उक्त चेक विक्रम कड़वासरा जिला समन्वयक संपूर्ण स्वस्थ अभियान बीकानेर को दिए गए जिस पर विक्रम कड़वासरा ने काट छांट कर फर्जी हस्ताक्षर कर जो भुगतान समग्र विकास संस्थान को किया जाना था। उसके स्थान पर सकल विकास परिषद लिखकर खाते में भुगतान करवा लिया। इस संबंध में धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेजों की धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण का अनुसंधान सीआईडी सीबी द्वारा पूर्ण किया जाकर प्रकरण में आरोपी विक्रम कड़वासरा वह रोहित बगड़िया के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित माना। प्रकरण में आरोपी विक्रम कड़वासरा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी रोहित बगड़िया पुत्र अशोक बगड़िया जाति जाट उम्र 38 साल निवासी ब्रह्मपुरी के सामने स्टेशन रोड नागौर पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर वंचित होकर फरार चल रहा था।

श्रीमान महा निरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर , पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में पुराने वांछित वह फरार चल रहे आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व व्रत अधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में टीमें गठित की गई। दोराने तलाश श्री देवाराम कानि. पुलिस चौकी मुकाम की सूचना पर आरोपी रोहित बगड़िया को नागौर से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था जो जिले के अन्य पुलिस थानों में भी गबन के प्रकरणों में वांछित है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*