MGSU Bikaner : छात्रा सुमन स्वामी बनेंगी एक दिन के लिए कुलपति

0
बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में छोटे से कस्बे सूरतगढ़ की एक होनहार और मेधावी छात्रा सुमन स्वामी को एक दिन के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का कुलपति बनने का गौरवान्वित अवसर मिलेगा।

श्रीगंगानगर में सेठ गिरधारी लाल बिहाणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित पदक एवं उपाधि वितरण कार्यक्रम में बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोदकुमार सिंह ने सुश्री सुमन स्वामी को कुलपति पदक से सम्मानित करते हुए यह घोषणा की।


छात्रा सुमन स्वामी ने जिले के श्रीविजयनगर कस्बे में स्थित है डाडा पम्माराम महाविद्यालय से स्नातक और एम ए (सोशोलोजी) करने के पश्चात डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। उसके लगातार पांच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक रिकॉर्ड को देखते हुए कुलपति बड़े प्रभावित हुए और एक दिन के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति बनाने की घोषणा की। इस घोषणा का समारोह में करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*