बीकानेर हॉकर यूनियन एवं डेंटल होम के संयुक्त तत्वाधान में फ्री दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर हॉकर यूनियन एवं डेंटल होम के संयुक्त तत्वाधान में फ्री दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन इंद्रा कॉलोनी में स्तिथ डेंटल होम में सम्पन हुआ। शिविर का उद्घाटन उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने किया। इस अवसर पर उपमहापौर ने हॉकर्स यूनियन के समाजोपयोगी कार्यों की सराहना की। शिविर में dr विस्वास कुलरिया एवम dr सुमन पुनिया नें अपनी सेवाएं दी। dr कुलरिया ने कहा कि प्रत्येक रविवार को 10 से 1 बजे तक निःशुल्क परामर्श किया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने चेकअप करवाया। यूनियन अध्यक्ष पुखराज स्वामी ने आने वाले रोगियों को माक्स वितरण किया। इस अवसर पर यूनियन के कोषाध्यक्ष बालेन्द्र  सिंह, महासचिव हनुमान गहलोत, संगठन मंत्री घनश्याम तंवर, दुर्जन सिंह, जेठाराम, वसीम समेजा सेवाएं दी। यूनियन संरक्षक सिराजुद्दीन कोहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*