बीकानेर@ व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने रिडमलसर पुरोहिता गांव की एक महिला के निजी अंगों को छूने व उससे दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोप में एक महिला सहित क्षेत्र निवासी तीन लोगों फूलचंद, फूलचंद के भानजे व मंजू देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडिता ने बुधवार शाम को पुलिस को दी रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि आरोपी फूलचंद व फूलचंद के भानजे ने गत माह 29 दिसंबर 2020 की रात 8 बजे उसके घर में घुसकर उससे बलात्कार करने का प्रयास किया। आरोपियों ने पीडिता के कपडे फाड दिये प्राइवेट पार्टस को छुआ। पीडिता के अनुसार इस कार्य में आरोपी मंजू भी शामिल रही। सब इन्सपेक्टर सुषमा को मामले की जांच सौंपी गई है।