बीकानेर में नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लागू रहेगा

0

 


जयपुर। साल का पहला दिन कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य के लिए ठीक रहा। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य से 609 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा 91 जयपुर जिले से मिले हैं। यह मरीजों की संख्या में अरसे बाद बड़ी कमी है।वहीं राजस्थान में कोविड़ की नई गाइडलाइन जारी होने तक 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू रहेगा। हालांकि गृह विभाग में नई गाइडलाइन के लिए शुक्रवार देर रात तक मंथन जारी था।नई गाइडलाइन में रात्रि कर्फ्यू जारी रखा जाएगा या फिर हटा लिया जाएगा। इस पर भी मंथन किया जा रहा है। शुक्रवार देर रात या फिर शनिवार को नई गाइडलाइन जारी हो सकती है।गौरतलब है कि 21 नवम्बर से कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद 30 नवम्बर को नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*