विप्र फाउंडेशन शहर व देहात की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आज धरणीधर रंगमंच में बीकानेर जोन के प्रदेशाअध्यक्ष भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई हैं।
संगठनात्मक बैठक विफा में विफा के राष्ट्रीय सचिव,बीकानेर जोन प्रभारी दिपक पारीक,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेताराम तावनिया, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा,शिक्षा विभाग से विजय शंकर आचार्य सहित विफा शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास,देहात अध्यक्ष शिवरतन सारस्वत आदी ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के तैलचित्र के समक्ष दिप प्रवज्जलित कर संगठनात्मक बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया।
विफा प्रदेस सचिव कैलाश आचार्य ने बताया कि संगठनात्मक बैठक में विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों की समीक्षा के साथ विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तय की गई जिसमें विप्र शिक्षा निधि,लर्न एंड अर्न,सारथी कैरियर काउंसलिंग,बाबू मोशाय,संस्कारोदय प्रशिक्षण शिविर,आरोग्य सारथी,प्रतिभा सम्मान समारोह, महिला शक्ति केंद्र, सम्पर्क योजना, स्वच्छता अभियान सहित वीसीसीआई जैसे सेवा प्रकल्पों को सहित राज्य व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का परिणाम विप्र समाज को कैसे मिले इस हेतु विफा कार्यकर्ताओं ने शहर व प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक कार्ययोजना के साथ कार्य करने का सामूहिक निर्णय हुआ।
प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विफा द्वारा सम्पन्न कार्यो की समीक्षा के साथ ही संगठन की आगामी कार्ययोजना तय की गई है – बीकानेर में “विप्र बुक बैंक” विफा कल्याणकारी योजना हेतु अभ्यास वर्ग,भगवान परशुराम जन्मोत्सव,विफा परिवार की स्मारिका, EWS प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला स्तर पर कैम्प सहित अन्य आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाई गई जिसको आगामी माह से सक्रियता के साथ लागू किया जाएगा।
बैठक में पार्षद सुधा आचार्य,प्रांतीय महिला महामंत्री आशा पारीक,शहर अध्यक्ष संतोष पारीक,देहात अध्यक्ष सीमा मिश्रा, अनुराधा आचार्य,सरला राजपुरोहित, चित्रा शर्मा, मधु शर्मा रेणु जोशी, सीमा पारीक, मंजू शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य, इला पारीक सुनीता पारीक, गीता व्यास,अरुणा चुरा, विजयलक्ष्मी पारीक, रतनी आसोपा प्रेरणा जोशी सहित आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि महिला सशक्त होगी तो समाज और सशक्त होगा इस हेतु स्वयं सहायता समूह व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विप्र महिला शक्ति अपना योगदान प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर परमानंद ओझा,धनसुख तावनिया, प्रभुदयाल सारस्वत, प्रोफेसर विजय शंकर आचार्य, नगेन्द्र किराडू, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा, युवा देहात अध्यक्ष इतिहास गौड्, महामंत्री दिनेश सारस्वत देहात महामंत्री बिरजू प्यारे, कोलायत तहसील से रेंवत सांखी, भगवान देव सारस्वत,सरपंच रतिराम तावनिया, लूनकरनसर तहसील से मुकेश रंगा, बलदेव ओझाईया, बद्रीप्रसाद तावनिया, रामकुमार लाटा श्री डूंगरगढ़ से सुनील तावनियां, खाजूवाला से पवन सारस्वत, गोपाल तिवाड़ी व नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा, राजकुमार जोशी, सुशील व्यास, रमेश उपाध्याय, नारायण पारीक, योगेश बिस्सा, अशोक किराडू सोहन सिंह राजपुरोहित, घनश्याम ओझा, गोर्वधन आचार्य, केसी ओझा, जितेंद्र व्यास, मोहित जाजड़ा, उपाध्यक्ष विजय ओझा, मुकुंद खंडेलवाल, आशीष दाधीच, गोपाल व्यास, गोपाल ओझा सहित बीकानेर की सभी तहसीलों के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित गणमान्य विप्र बन्धु उपस्थित थें।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, प्रदेश सचिव अरुण कल्ला, राजू पारीक, महामंत्री जितेंद्र भादाणी, विजय ओझा, महेश ओझा, जीएस सारस्वत सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता बंधुओ ने कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।
बैठक के अंत मे दिवंगत स्व.श्री गजानंद सारस्वत के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की।