रेलवे कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, बड़ी संख्या में हावड़ा ट्रेन पर पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

0

 


बीकानेर@ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले आज रात 9:40 पर संघन अभियान पखवाड़ा के तहत 6 दिन बीकानेर स्टेशन पर हावड़ा ट्रैन पर कर्मचारियों ने इस तेज सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या मे पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की

इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने कहाँ कर्मचारियों को जल्द OPS को लागू कर NPS को बंद करे सरकार इस नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियो का कोई भविष्य नही है इस से सरकार कर्मचारियो को गुमराह कर रही है अतः इस नई पेंशन को जल्द बंद करे एंव आज कोरोना के बाद देश मे सभी तरह का परिवहन सरकार द्वारा खोल दिया है परंतु एक नामात्र रेल को नही चालू किया इसे ये प्रतीत हो रहा है सरकार इस कि आड़ मे प्राइवेट ट्रेनों का संचालन करने वाली है जैसा Airf पुरजोर विरोध करती है अगर भविष्य मे हमारे शहर से कोई भी प्राइवेट ट्रैन का संचालन हमारे मंडल से होता है तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन भी इसका उग्र विरोध करेगी । आज नियमित ट्रैन संचालन नही होने से देश का आम व्यक्ति बहुत परेशान हो रहा है। इस तेज़ सर्दी मे आये कर्मचारियो को कहा है कि आगमी दोनों मे Airf का OPS ऑल पेंशन स्कीम को लेकर जल्द ही बड़े आंदोलन का आगाज़ करेगी जैसा आपको पता है इस 2021साल के आगमन पर Airf के आह्वान पर पूरे जोन मे OPS के लिए सरकार को कर्मचारियों द्वारा ट्वीट कर अपनी इस मांग को सरकार तक सोशल मीडिया के द्वारा भेजा।

कॉम बृजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने कहा की साथियो आगमी संघर्ष बहुत तेज़ करना है सरकार की पूरी मंशा रेल निजीकरण की है इस से शिक्षित और अनुभवी युवा का रोजगार पूरी तरह खत्म हो जाएगा उसकी उसके अनुभव और शिक्षा के समान वेतन नही मिलगे । निजीकरण पूरी तरह रेल मे मिलने वाली रियायतों को खत्म कर देगी महिला, वृद्ध,विकलांग, पत्रकार, घम्भीर बीमारी का मरीज, सैनिक, छात्र ,आदि को मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी।कर्मचारियों की मांगों के लिए आज पूरे देश मे Airf अपना विरोध अभियान चला रही है इस मे कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पहुँच रहे है अपना विरोध दर्ज कर रहे है


कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव ने सरकार के द्वारा DA को फ्रीज का विरोध करते हुए उसे पुनः बहाल करने का जोर देते हुए , कर्मचारी की रात्रि भते की सीलिंग को हटाने का कहा और अगर समय रहते सरकार ने कर्मचारियो के मांगो को नही माना तो आगामी दिनों मे संघर्ष तेज़ होगा इस प्रदर्शन में विजय श्रीमाली ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, दींन दयाल, आनन्द मोहन,पवन, महेश मारवाल विजय पाल , सोंनु कुमार , पवन कुमार मारू,अरुण गहलोत,धर्मेंद्र, मोहम्मद उमर , संजय हर्ष, किशन ,सुरेश ,सेवानंद,निरंजन आर्य,फ़िरोज़ खान, नवीन कुमार,रामहँस मीना,अल्ताफ भागीरथ,शिवानंद देवेंद्र सिंह ओर बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*