कोहरे के मौसम में किया गया था रद्द
रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम में रद्द हुई डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का पुनः संचालन किया जा रहा है।
पुनः संचालन रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.02.21 से पुनः संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.02.21 से पुनः संचालित होगी।