बीकानेर, 21 जनवरी। नगर पालिका चुनाव के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान केन्द्र पर प्रवेश से पहले प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाने, हाथ सेनेटाइज्ड करने जैसी सावधानियां रखनी होंगी। मतदान केन्द्रों पर इससे जागरुकता से संबंधित बैनर भी लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने गुरुवार को इसका विमोचन किया।
इस अवसर पर मेहता ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाइजरी की पालना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मतदान प्रक्रिया से जुड़े कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर इसकी अवहेलना नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज्ड करवाए जाएं। मतदान केन्द्र में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मतदान केन्द्र में मतदाताओं को पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर, उचित दूरी रखनी होगी। मतदान में सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मेहता ने कहा कि लोग मतदान केन्द्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान केन्द्र पर थूकना, पान, गुटका, तम्बाकू आदि का सेवन दंडनीय अपराध होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भी कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति जागरुक रहे तथा इसकी पालना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने कहा कि मतदाताओं को स्वीप प्रकोष्ठ के माध्यम से मतदाता जागरुकता की गतिविधियों के साथ कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए नगर निकाय स्तर पर आमुखीकरण कार्याशालाएं आयोजित की गई हैं। इन पोस्टर्स को 22 से 25 जनवरी तक सभी मतदान केन्द्रों पर चस्पा किया जाएगा।
‘हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा’ अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जागरुकता अभियान की बदौलत जिले में कोरोना पर प्रभावी अंकुश लग पाया है। अब तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में निर्वाचन के दौरान एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित हो, इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों के सहयोग से अभियान चलाया गया है। जागरुकता की यह गतिविधियां निर्वाचन तक सतत रूप से चलेंगी।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।