बीकानेर@ बज्जू पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को एक किलो अवैध अफीम, एक पिस्तौल व तीन कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चंद्रा द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के मद्देनजर यह कार्रवाई की है।
जिसमें बज्जू निवासी श्यामलाल विश्नोई को 1 किलो अवैध अफीम, एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। निर्वाण ने बताया कि आरोपी रामलाल बिश्नोई द्वारा लाई गई अफीम, पिस्तौल व कारतूस की खरीद-फरोख्त करने के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रकरण का अनुसंधान कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार करेंगे जिसमें और अधिक खुलासे होने की संभावना है। ज्ञात रहे कि थाना बज्जू द्वारा बीती रात्रि भी एक एनडीपीएस में कार्यवाही करते हुए 1 क्विंटल डोडा के साथ एक पिक अप को बरामद किया था जिसका अनुसंधान भी कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार कर रहे हैं।