बीकानेर@ दिनांक 23 जनवरी 2021 बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले सम्मान समारोह के उपरांत शटर स्पीड फोटोग्राफर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बीकानेर के वरिष्ठ फोटोग्राफर एंव संरक्षको का सम्मान समारोह रखा गया है
सम्मान समारोह के उपरांत कार्यशाला में देश के जाने-माने छायाकार दी वेडिंग स्टोरी मुंबई के संस्थापक हरप्रीत बच्छेर के द्वारा कार्यक्रम में फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। फोटोग्राफी व्यवसाय के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर मंथन किया जाएगा।
यह आयोजन श्री गनेशम रिसॉर्ट में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा सदस्यगनो को अपनी एसोसयेशन आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा संघ के मीडिया प्रभारी नीरज नाई ने यह जानकारी दी की संघ के द्वारा ये पहला कार्यक्रम है बीकानेर जिले के फोटोग्राफर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है।