बीकानेर मेयर शुशीला कंवर राजपुरोहित अपने कामकाज को लेकर खास चर्चा में है, शहर के विकास के लिए महापौर द्वारा लिए गए निर्णय धरातल पर फलीभूत हो रहे है । जिसमे आज सुबह सुबह ही नगरीय कर नही चुकाने वालो पर कार्यवाही का आगाज कर दिया गया है, विगत दिनों महापौर द्वारा नगरीय कर नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी । जिसके बाद आज नगर निगम टीम ने एक्शन में आते हुए उपायुक्त पंकज शर्मा और राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एके कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया हैं । बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स पर करीब 5 लाख रूपए का कर बकाया था, निगम द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी नगरीय कर नहीं चुकाने पर आज यह कार्रवाई की गयी हैं ।
बीकानेर नगर निगम ने की कार्रवाई, कॉम्प्लेक्स को किया सीज
January 22, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags