राजस्थान के बारां से एक हत्या का मामला सामने आया हैं। जहां पर पूर्व सरपंच ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी के कई महिलाओं से संबंध थें।
अक्सर पति-पत्नी में इस बात को लेकर विवाद होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया हैं। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही हैं। मृतका के भाई धनराज वैष्णव ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ तीन-चार साल से मारपीट हो रही थीं। उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध थें। जिसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। वहीं आरोपी मुरारी लाल वैष्णव पूर्व में गांव का सरपंच भी रह चुका हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।