सरकारी-निजी अस्पतालों में निःशुल्क और केशलेस ऑपरेशन व भर्ती सेवाओं को लेकर अपनी खास पहचान बना चुकी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का तीसरा चरण 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। नए मानदंडों पर खरे उतरने वाले सरकारी व निजी अस्पताल और बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। योजना में एम्पेनलमेन्ट और अन्य तैयारियों को लेकर मंगलवार को निदेशालय स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिलों की तैयारियों का जायजा लिया गया।
वीसी में राज्य स्तर से शामिल राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंश एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई.ए.एस. काना राम ने सभी जिला प्रभारियों को योजनान्तर्गत अधिकाधिक निजी अस्पतालों को एम्पनेल करने तथा अधिकाधिक आमजन को निःशुल्क व कैशलेस सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक, सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना एसइसीसी सर्वे में चयनित लोग इंपेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहकर अपना ईलाज निशुल्क करवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जो भी निजी अस्पताल योजना से जुड़ना चाहते हैं वो शीघ्रता से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर इंपेनलमेन्ट कर योजना के तीसरे चरण में सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जिला स्तर से वीसी में डिप्टी सीएमएचओ (स्वा.) डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ सी.एल. सोनी, डीपीएम सुशील कुमार, मालकोश आचार्य व न्यू इंडिया एश्योरेंश कंपनी के प्रतिनिधि अजित शर्मा मौजूद रहे।