बीकानेर@ जिले के नापासर थानान्तर्गत एक ओर ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर हजारों रूपये के जेवरात व नकदी उड़ा ले गये है। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित के कृष्णा ज्वैलर्स में देर रात चोर घुसे थे। दुकान में रखे चांदी आभूषण चोर ले गए। जिसमें अंगुठियां व बिछुडिय़ां थी। इसके अलावा चार हजार रुपए नगद भी ले गए। बाकी सामान का अभी मिलान किया जा रहा है।
दुकान मालिक राजकुमार सोनी को शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने फोन करके बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। दुकान पर तीन-चार तरह के ताले लगे हुए थे, सभी को कटर से काट दिया गया। दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नापासर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर मौके पर पहुंचे। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मामले की छानबीन की जा रही है।