जयपुर@ राज्य केन्द्रीय मुद्रणालय, जयपुर स्थित महासंघ (एकीकृत) के प्रान्तीय कार्यालय में राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर्स एसोसियशन की बैठक प्रदेश संयोजक कैलाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन पर विचार-विमर्शोपरांत निदेशक स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग वित्त भवन जयपुर के निजी सचिव सुरेन्द्र कुमार व्यास को सर्वसम्मति से राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर एसोसियशन का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
व्यास मूल रूप से बीकानेर के है और वर्तमान में निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग जयपुर में निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। व्यास की नियुक्ति के पश्चात बीकानेर के कई गणमान्य लोगों ने उनको बधाई दी।