बीकानेर@ शराब के नशे में अपनी पत्नी को लाठी से पीटकर हत्या कर देने के घाव से स्थानीय लोग उबरे भी नही की एक और मौत की खबर सामने आ गयी हैं। शराब के नशे में जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत हो गयी हैं।
घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बेनीसर गांव की हैं। जहां पर युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी हैं। इस सम्बंध में मृतक के भाई शीशपाल सिद्ध ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई गुलाबनाथ आदतन शराबी था। चार दिन पूर्व प्रार्थी का भाई शराब के नशे में घर आया और वहां पड़े जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।