बीकानेर@ पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले दिनों सभी थानों को अलर्ट मोड पर कर रखा है जिसके तहत क्षेत्र में होने वाली मादक पदार्थों की सप्लाई व अवैध रखना व किके्रट पर होने वाले सट्टे पर कड़ी नजर रखने को कहा है। इसके चलते जेएनवीसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो जनों के पास अवैध रुप से रखी पिस्टल सहित पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सदर थानाधिकारी राणीदान ने तुलसी धारणिया स्कूल के सामने खड़े नरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी पुरानी गिन्नाणी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पेंट के अंदर रखी हुई एक पिस्टल बरामद की। वहीं उनि रुपाराम ने गश्त के दौरान उदासर नहर पुलिया के पास मालचंद नाई पुत्र रामदव नार्द निवासी तिलक नगर को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच अलग अलग पुलिसकर्मी को दी गई है।