जिला उद्योग संघ, डीआरयूसीसी सदस्य एवं यात्री सेवा समिति द्वारा बीकानेर के अलग अलग श्रेणी के रेल यात्रियों के सुविधार्थ संयुक्त मांग पत्र डीआरयूसीसी सदस्य एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा गया था। पत्र में मांग की गई थी कि पूर्व में कोरोना महामारी के कारण जो आवश्यक ट्रेनें बंद कर दी गयी थी वर्तमान में इन ट्रेनों को चालू करना रेल्वे का स्वागत योग्य कदम हैं। लेकिन रेल्वे द्वारा शुरू की जा रही सभी गाड़ियों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया जा रहा है जिसके कारण इन ट्रेनों में यात्री से वसूले जाने वाला किराया स्पेशल ट्रेन के नाम से बढा दिया गया है ओर सीनियर सिटीजन सहित पूर्व की भांति ऐसी श्रेणी के यात्री जिन्हें रेलवे से रियायत मिलती थी उनसे भी बिना किसी छूट का लाभ दिए पूरा किराया वसूला जाता था।
इससे रेल यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अनुशंसा पर रेलवे द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं रेल यात्री सेवा समिति की मांग को जायज मानते हुए पूर्व की भांति उन सभी श्रेणी के यात्रियों को पूर्व की भांति रेल किराए में छूट प्रदान कर दी गयी है। इस अवसर पर जेड आर यू सी सी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप, गिरधर गोपाल झंवर, सतीश गोयल, पंकज अग्रवाल, रवि पुरोहित, ओमप्रकाश नायक, दिनेश चौहान, कमल कल्ला व यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, डॉ. एस एन हर्ष, भगवती प्रसाद पारीक ने इस अवसर पर खुशी मनाते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल व मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।