कोविड वैक्सीन बीकानेर सहित प्रदेश में पहुंच चुकी है। अब 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा 16 जनवरी से करीब फरवरी तक प्रथम चरण चलेगा। इसके तहत समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। बीकानेर की बात करें तो अब तक जिले के 15000 हेल्थ केयर वर्कर्स की लिस्ट तैयार हो चुकी है। वहीं आर्मी व रेल्वे से करीब सात हजार नाम आ चुके हैं। इन सात हजार में हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में समस्त अस्पताल स्टाफ, आर्मी हेल्थ केयर के अलावा रक्षा विभाग व गृह विभाग से जुड़े कर्मचारी तथा पुलिस, आर एसी, आर्मी आदि, नगर निगम, राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग व जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगेगी।
प्रथम चरण के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जनवरी तक चलेगी। स्वास्थ्य विभाग के मालकौंस आचार्य से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में पांच बूथ बनाए गए हैं।
जिनमें जिरेटिक विभाग में पहला वैक्सीनेशन डॉ परमेंद्र सिरोही, डायबिटीक विभाग में डॉ सुरेंद्र वर्मा, मेडिकल कॉलेज पुरानी बिल्डिंग में डॉ रंजन माथुर, नई बिल्डिंग में डॉ गिरीश प्रभाकर, सैटेलाइट में डॉ योगेन्द्र तनेजा करवाएंगे। वहीं डॉ एन एस हर्ष का नाम भी पहले वैक्सीनेशन के लिए तय हुआ है।