बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग पर हस्तांतरित क्षेत्र रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत क्षेत्र के डवलपमेंट के लिए एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक के.सी. मीणा, तरुण भटनागर, जितेन्द्र मीणा व रिको लिमिटेड बीकानेर के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार ने रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र का निरिक्षण किया | एमएसएमई मंत्रालय से पधारे अधिकारियों ने बताया कि इस स्कीम के तहत 7 (सात) करोड़ रूपये का तकमीना बनाकर मुख्यालय को भिजवाया जा चुका है और यह बजट मुख्यालय से मंजूर हो जाता है तो जल्द ही इस स्कीम के तहत रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किये जायेंगे | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने एमएसएमई मंत्रालय से पधारे अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र जिला उद्योग केंद्र द्वारा रिको को हस्तांतरित क्षेत्र है और केंद्र सरकार का यह नियम भी है किसी भी हस्तांतरित क्षेत्र के विकास के लिए एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत बजट का 90% खर्च एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एवं बाकी 10% खर्च रिको विभाग का होता है | इस स्कीम के तहत रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र की सडकों को वाल टू वाल किया जाएगा तथा मुख्य सड़क जो कि ग्रीन बेल्ट में आती है का सौन्दर्यकरण किया जाएगा , ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हो सकेगा, ओधोगिक क्षेत्र में ट्यूबलर पोल, सफाई, टूटे नाले, जंगल कटाई, फेरो ड्रेन कवर जैसी अनेक समस्याओं का समय से निस्तारण हो सकेगा |
एमएसई सीडीपी स्कीम के तहत बजट स्वीकृति पर होंगे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में होंगे विकास कार्य
January 14, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags