बीकानेर। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में पीडि़ता ने नयाशहर थाने में गोविंद सिह चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 3 साल पहले बीकानेर की हैं। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया।
शादी का वादा कर आरोपी ने पीडि़ता के साथ कई मर्तबा शारीरिक संबध बनाए। जब पीडि़ता को कुछ गड़बड़ लगी और शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और उसके चरित्र पर गलत टिप्पणी करने लगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे झूठे झांसे में फांसकर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को सौंपी हैं