लोहार कॉलोनी क्लब ने जीता मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी  द्वारा धरणीधर महादेव मंदिर ग्राउंड  आयोजित मुस्लिम समाज  क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन   26 जनवरी से किया गया, जिस प्रतियोगिता का आज  दिनांक 31-01-2021 को  फाइनल मुकाबला लोहार कालोनी क्लब बनाम छिंपा समाज क्लब के बीच खेला गया ।

ब्लड हेल्पलाइन के कोषाध्यक्ष साबीर राव ने बताया कि छिंपा समाज क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे लोहार कॉलोनी क्लब के सामने  20 ओवर में 8 विकट खोकर 170 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुवे लोहार कालोनी क्लब ने ये मैच 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर जीत लिया ।

ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि फाइनल मैच के समाप्त होने के बाद प्रतियोगिता  में बेहतर प्रदर्शन करने  वाली टीमो के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आई पी एस एवं पूर्व  लोकसभा प्रत्यासी मदन गोपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमांडेंट पी एम डी एस बीकानेर मोहम्मद अय्यूब, पूर्व यू आई टी चैयरमेन भाजपा नेता महावीर रांका, कांग्रेस नेता कमल कल्ला, प्रदेश स्तरीय समाज सेवी अनारदीन गौरी ( गोटन )  पूर्व उप महापौर  मोहम्मद हारून राठौड़.,  तृतीय भाषा आंदोलन के मुख्य संचालक शमशेर खान भालू, समाज सेवी इक़बाल समेजा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, समाज सेवी ऐडवोकेट राकेश खान, गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान उज्ज्वल, कांग्रेस नेता उमर दराज UD, पूर्व विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी व इन सभी के साथ बीकानेर शहर  के सर्व समाज की कई वरिष्ठ हस्तियों ने शिरकत की   ओर प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मान से नवाजा ।


इस मौके पर टीम फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष समीर अहमद, रमजान कायमखानी, रमजान रँगरेज, ख्वाजा हसन, बरकत भाई रँगरेज, शाहिद कायमखानी, अबरार कायमखानी, असलम नजीर, लतीफ उस्ता, रहीम साहब, युनुस रँगरेज, राजकुमार खड़गावत, अब्दुल सत्तार छिंपा,अविनाश जनागल, आदिल रहमान आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*