प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्दशानुसार वुमन पावर सोसाइटी ने जागरूकता रैली निकाली ।रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्वेता जाखटिया और जिला उपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने किया ।रैली प्रेम जी पॉइंट से शुरू होकर के ई म रोड ओर भेरू जी की गली से होकर प्रेम जो पॉइंट पर खत्म की गई।संस्था के कार्यकर्ताओं ने बालिका विकास को बढ़ावा देने के लिए नारे निकाले ।
प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि समाज मे आज भी बेटीयों के प्रति भेदभाव किया जाता हैं ।छोटी उम्र में शादी कर दी जाती है ,उन्हें शिक्षा से दूर रखकर काम के बोझ नीचे दबा दिया जाता है जो कि सरासर गलत है।जब एक बेटी शिक्षित होती हैं ,तो पूरा परिवार शिक्षित होता हैं।इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, कैलाश चौधरी, श्वेता जाखटिया, गायत्री शर्मा ,नीलम सक्सेना, रेणु वर्मा ,आशा स्वामी, दीपिका त्रिवेदी, वैशाली सक्सेना, परमजीत ,इंदु कंवर,दीपक राजपुरोहित और विजय स्वामी उपस्थित रहे ।